यमुना पार मथुरा में निवास करते लाखों लोग मर रहे हैं

सुनो आदरणीय प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी, सुनो आदरणीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी
सुनो आदरणीय सर्वोच्च न्यायालय
सुनो आदरणीय जिलाधिकारी जी
सुनो मेरे भारत देश
यहां यमुना पार मथुरा में निवास करते लाखों लोग मर रहे हैं ......... क्यों , कैसे पढ़ें  ....
---------------------------------------------------------------------------------------



मथुरा यमुना पार लैंडफिल अत्यंत खतरनाक स्थिति में। प्रभावित जन मेरी वन डे एगो पोस्ट पर गौर करें। एनजीटी कमेटी की इस लैंडफिल को हटाने, अवैध पाने, तुरंत कूड़ा डालना और वार्निंग वह धुआ बंद करने तथा ढेर को बायो रिमेडियेशन विधि से 1 मार्च 2020 तक गला कर नष्ट कर देने और न कर पाने पर इसके बाद ₹25000 रोजाना जुर्माना और एक करोड़ सात लाख रुपया अब तक की गलती के लिए जुर्माना लगाने के आदेशों को लेकर अब एनजीटी कोर्ट में जाना ही होगा। चतुर्वेदी जी से बात हो गई है। क्षेत्र के 11 संपन्न और प्रबुद्ध जनों को अपनी और बच्चों की जिंदगी व गरीब जन की जिंदगी के लिए इस मामले में वकील साहब के संपर्क में रहना है और हर तरह का सहयोग करना है। उसके लिए एक मीटिंग किसी दिन होगी। अभी यह समाचार सर्वजन तक नहीं पहुंचा है। कृपया इन दोनों समाचारों को शेयर करें और लोगों से स्वयं चर्चा करें तो इस महीने में माहौल बन जाएगा। दिसंबर में मुकदमा पड़ेगा,नोट कर लीजिए । क्षेत्र का पोलूशन स्तर पांच स्तरों के पैमाने में अत्यंत खतरनाक जानलेवा की स्थिति में पहुंच गया है । यहां एक गैस चेंबर जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हम पढ़े लिखे लोगों को समझना चाहिए और यह भी समझ लेना चाहिए कि हम सब बच्चों सहित यह जहर रोजाना टनौ की मात्रा में अपने फेफड़ों में डालकर जिंदगी को तिल तिल कर गला कर मारने में लगे हुए हैं । आप अनुभव करते हैं कि जिंदगी की सांसे ही छिन गई हैं। यदि हम इसमें कुछ नहीं कर पाते हैं तो हमें इस इलाके को ही छोड़ देना चाहिए। अधिकारियों ने तो इस बस्ती को गंदगी के कीड़ों की बस्सी समझ लिया है। अपने प्रिय देश के किसी भी हिस्से में ऐसे हालात हो तो वहां के लोगों को भी संघर्ष के लिए कमर कस लेनी चाहिए। कृपया इस मामले को अपना सबका समझकर स्वार्थ से ऊपर उठकर देखिए , अन्यथा जिंदगी ही खतरे में पड़ गई तो हमारा कोई भी स्वार्थ पूरा नहीं होगा। जय जमुना पार ।वंदे मातरम। जय श्री कृष्णा ।



लेख और आंकड़े "Hem Singh Yogachary jj" 


#narendramodi#pm
#yogijiCM
#DMjiMathura
#Indiamylove