प्रतिभा सम्मान समारोह 'प्रस्फुरण 2019 मथुरा में सम्पन्न


यूं तो विद्यालयी वार्षिकोत्सव के रसास्वादन से लेकर उसमें भागीदारी तक के रंगीन अनुभव से हम सभी कभी न कभी गुज़रे होते हैं परंतु हाइब्रिड स्कूल द्वारा मनाया जाने वाला सालाना जलसा 'प्रस्फुरण' कई मायनों में हमें उस अनुभव से एक अलग अनुभव कराता है। 
'प्रस्फुरण' केवल रंगारंग प्रस्तुतियों, उबाऊ विद्यालयी अभिभाषणों का गुच्छ भर नहीं है बल्कि ये रंगारंग प्रस्तुतियों के अलावा या कहा जाय के साथ-साथ बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को पहचानने, तलाशने, तराशने व मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करने का जलसा है।
हाइब्रिड स्कूल ऐसे ही प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित करता है जिनमें- 



1. चित्रकला की प्रतिभा को 'हाइब्रिड पिकासो सम्मान'।
2. वैज्ञानिक चेतना के विकास हेतु , ऐसी प्रतिभा रखने वाले विद्यार्थी को 'हाइब्रिड होमी जे0 भाभा सम्मान'।



3. अभिनय एवं रंगकर्म के क्षेत्र के पल्लवन हेतु , ऐसी ही किसी प्रतिभा को 'हाइब्रिड बलराज साहनी सम्मान'।
4. लेखन और साहित्य की प्रतिभा को 'हाइब्रिड मुंशी प्रेमचंद सम्मान' हैं।



इसके अलावा 'सर्वाधिक स्वानुशाशित विद्यार्थी' (द मोस्ट सेल्फ डिसीप्लिंड स्टूडेंट), 'सर्वाधिक तर्कशील विद्यार्थी' (द मोस्ट इंटेलैक्चुअल स्टूडेंट) और 'सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी' (द बेस्ट स्टूडेंट) के रूप में भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। इसके साथ ही कई अन्य श्रेणियां भी हैं जिनमें बच्चे सम्मानित होते हैं।



हाइब्रिड स्कूल हमेशा ये प्रयास करता है कि वो अपने विद्यार्थियों से 'विद्यालय-छात्र' के औपचारिक सम्बन्ध से ऊपर उठकर उनके साथ एक पारिवारिक रिश्ता कायम कर सके, और ये रिश्ता विद्यालयी कक्षाओं तक सीमित न रहकर हमेशा-हमेशा के लिए स्थापित हो सके। अपने 18-19 वर्षीय जीवन काल में हाइब्रिड ने अपने सभी पुराने विद्यार्थियों से लगातार रिश्ता बनाये रखकर, साबित भी किया है कि वो विद्यार्थियों के लिए सिर्फ एक विद्यालय भर नहीं है बल्कि 'उनके (बच्चों) के सपनों का घर है।' 


इसी बात को ख़याल रखते हुए विद्यालय ने बीते दो वर्षों से अपने पूर्व/भूतपूर्व (एलुमनी) विद्यार्थी/विद्यार्थियों को अपने वांछित क्षेत्र में सफलता पाने अथवा उस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिशा प्राप्त करने पर 'विशेष सम्मान' (हाइब्रिड स्पेशल अचीवमेंट अवार्ड) से नवाज़ने का क्रम शुरू किया है। 



तो आइये वर्ष 2019 के 'प्रस्फुरण' के ऐसे ही प्रतिभा सम्मान समारोह की कुछ झलकियों के साथ अलग-अलग पोस्ट्स (किस्तों) में उन सभी प्रतिभाओं से रूबरू होते हैं। "हाइब्रिड स्कूल में आकर महसूस हुआ कि तोतो चान में वर्णित स्कूल में आ गए हों जैसे हम।" 
किरोड़ीमल कॉलेज (दिल्ली यूनिवर्सिटी) की प्रोफेसर श्रीमती प्रज्ञा रोहिणी के उक्त कथन से न केवल विद्यालय को संबल व ऊर्जा मिली बल्कि आज तक जो अथक प्रयास बच्चों के साथ रिश्ता कायम करने में स्कूल ने किया है व कर रहा है, उस पर मानो एक मुहर है ये।



हाइब्रिड स्कूल अपने विद्यार्थियों को देश-दुनिया की अनेक विशेषज्ञ शख्सियतों से रूबरू होने, उनसे संवाद स्थापित करने, सीखने व जानने के मौके हमेशा उपलब्ध कराता रहा है। वर्ष भर लगातार ऐसी शख्सियतों का आगमन और बच्चों के साथ कार्यशालाओं के साथ शैक्षणिक अवधि में भी सीखने का सिलसिला चलता रहता है। 



इस बार के दो दिवसीय सालाना जलसे 'प्रस्फुरण-2019' में भी ऐसी ही शख्सियतों जिनमें दिल्ली से पधारे राज्यसभा टी0 वी0 के प्रसिद्ध कार्यक्रम 'गुफ़्तगू' के होस्ट ज़नाब सैयद मोहम्मद इरफान, ए0 एम0 यू0 अलीगढ़ से पधारे लेखक, प्रोफेसर श्री अजय बिसारिया, किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पधारीं लेखिका, प्रोफेसर श्रीमती प्रज्ञा रोहिणी एवं रामलाल आनंद कॉलेज, दिल्ली



यूनिवर्सिटी से लेखक, प्रोफेसर श्री राकेश कुमार एवं ए0 एम0 यू0, अलीगढ़ से श्री भाष्कर शर्मा, दिल्ली से पधारे रंगकर्मी श्री अभिनव सव्यसाँची एवं रंगकर्मी श्रीमती ऐश्वर्या ठाकुर, आगरा से पधारे कवि, उपन्यासकार व व्यंग्यकार श्री शक्तिप्रकाश, मथुरा से पधारे



समाजसेवी श्री आशीष भाटिया एवं नोडल टीचर श्रीमती नीलम गौड़ का आगमन, उनसे मिलना, बच्चों के साथ बात-चीत, न केवल विद्यालय बल्कि बच्चों के लिए भी बेहद हर्ष की बात थी। हम (विद्यालय परिवार और सभी बच्चे), 'बच्चों के सपनों के घर' में आपके आगमन, आतिथ्य स्वीकारने व गरिमामयी उपस्थिति के लिए आप सभी महानुभावों के हृदय से आभारी हैं।


द्विदिवसीय कार्यक्रम के पश्चात, बच्चों द्वारा साझा किए अपने अनुभवों में सभी मेहमानों के स्नेही स्वभाव ने सभी को बहुत प्रभावित किया। विद्यालय परिवार सहित समस्त बच्चे, विविध विषयों पर वर्कशॉप के रूप में, आप सबसे पुनः मुलाक़ात की उम्मीद एवं अपेक्षा रखे हुए हैं।